---Advertisement---

CG Nagar Sena Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ नगर सेना में 295 पदों पर भर्ती, 12 वीं पास करें आवेदन अंतिम तिथि 31 जुलाई

By: Devsharan Rathia

On: July 18, 2025

Follow Us:

CG Nagar Sena Vacancy

Job Details

छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में कुल 295 विभिन्न पदों पर भर्ती किया जा रहा है , जिसमें स्टेशन आफिसर ( उप निरीक्षक) वाहन चालक, वाहन चालक कम आपरेटर, मैकेनिक, फायर मेन , स्टोर कीपर , वाचरूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर संविदा के पदों पर भर्ती किया जाना है | इस भर्ती पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

Job Salary:

Lavel 4 - Lavel 7

Job Post:

स्टेशन आफिसर ( उप निरीक्षक) वाहन चालक, वाहन चालक कम आपरेटर, मैकेनिक, फायर मेन , स्टोर कीपर , वाचरूम

Qualification:

12 वीं , ITI, बीएससी , बीई

Age Limit:

18 - 28 Year

Exam Date:

Last Apply Date:

July 31, 2025

CG Nagar Sena Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा तथा राज्य आपदा मोचन बल तृतीय श्रेणी अराजपत्रित कार्यपालिक सेवा भर्ती नियम एवं पदोन्नति नियम, 2017 के तहत अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति हेतू छ०ग० के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की वेबसाईट https://cghgcd.gov.in पर दिनांक 01.07.2025 से ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। मेनुअल अथवा डाक से भेजे जाने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। भर्ती प्रक्रिया रायपुर छत्तीसगढ़ में सम्पन्न की जावेगी।

छत्तीसगढ़ नगर सेना पदों की जानकारी

  1. स्टेशन आफिसर (उप निरीक्षक ) – 21
  2. वाहन चालक – 14
  3. वाहन चालक कम ऑपरेटर – 86
  4. फायर मेन – 117
  5. स्टोर कीपर – 32
  6. मैकेनिक – 02
  7. वाचरूम ऑपरेटर – 19
  8. वायरलैस ऑपरेटर (संविदा ) – 04

CG Nagar Sena Qualification छत्तीसगढ़ नगर सेना हेतु शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ नगर सेना में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से अलग अलग पद हेतु अलग अलग योग्यता रखा गया है जिसमें 12 वीं , आई टी आई , बीएससी , बीई पास होना आवश्यक है , अधिक जानकारी आप विभाग की आफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं |

CG Nagar Sena Vacancy Sallery

छत्तीसगढ नगर सेना भर्ती में चयनित हुए अभ्यर्थियों को वेतनमान प्रतिमाह मेट्रिक लेवल 4 से मेट्रिक लेवल 7 तक वेतनमान दिया जायेगा |

छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती आयु सीमा

छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग द्वारा जरी भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए , आवेदकों को आयु में अधिकतम 05 वर्ष तक का छूट दिया जायेगा |

छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती 2025 हेतु चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता परीक्षा , दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा , जिसमें ऊँची कूद , लम्बी कूद , गोला फेंक और 100 मीटर से 1500 मीटर दौंड रखा गया है|

छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती में आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती में आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं , नगर सेना को आफिशियल वेबसाइट https://cghgcd.gov.in में जाकर आवेदक 31 जुलाई से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की पूरी जानकारी विभाग के अधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तार से बताया गया है |

छत्तीसगढ़ नगर सेना भर्ती हेतु तिथि

  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि – 01 जुलाई 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2025

CG Nagar Sena Vacancy 2025 Important Links

Official WebsiteHomepage
PDF NotificationOnline Apply Link

नमस्कार! मैं देवशरण राठिया [Devsharan Rathia] हूँ। मैं 2022 से नौकरी और शिक्षा पर कार्य कर रहा हूँ। यदि आप किसी भी तरह की नौकरी जैसे - रेलवे, बैंक, व्यापम, पीएससी, एसएससी, की जानकारी देना चाहते हैं, तो कृपया हमें info@cgjobsupdate.com पर ईमेल करें, और साथ ही अपना पूर्ण नाम, पता और शैक्षणिक योग्यता देना न भूलें। धन्यवाद...!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment